Sagittarius Horoscope 2026: धनु राशि के करियर और आर्थिक पक्ष में आएंगे जबरदस्त बदलाव, उपलब्धियों से भरा रहेगा साल, पढ़ें वार्षिक राशिफल
Sagittarius Rashifal 2026: धनु राशि के जातकों के लिए नया साल कई शुभ परिणाम लेकर आ सकता है। इस साल आपके करियर और कारोबार में अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं तुला राशि का वार्षिक राशिफल।

Sagittarius Horoscope 2026: धनु राशि वालों इस वर्ष शनिदेव पूरे साल आपके चौथे स्थान पर रहेंगे। वर्ष प्रारंभ में वक्रीगत गुरु आपके जन्मपत्रिका के सातवें स्थान पर रहेंगे और 11 मार्च को मार्गी होगे तथा मार्गी गति से गोचर करते हुए 1 जून की देर रात 1 बजकर 49 मिनट पर यानि 2 जून को आपके जन्मपत्रिका के आंठवें स्थान पर गोचर करने लगेंगे और 31 अक्टूबर 2026 को गुरु सिंह राशि में चले जायेंगे। वर्ष 2026 के शुरुआत में राहु जन्मपत्रिका के तीसरे स्थान पर रहेंगे तथा 5 दिसम्बर को आपके दूसरे स्थान पर आ जायेंगे। वहीं नव वर्ष के प्रारंभ में केतु आपकी जन्मपत्रिका नवें स्थान पर गोचर कर रहे होंगे तथा 5 दिसम्बर को आपके जन्मपत्रिका के आंठवें स्थान पर गोचर करने लगेंगे। तो ये रही वर्ष 2026 में आपके ग्रहों की चाल। चलिए अब आचार्य जी से जान लेते हैं कि धनु राशि वालों के करियर और आर्थिक स्थिति के लिए साल 2026 क्या कुछ लेकर आ रहा है।
धनु करियर राशिफल 2026
इस वर्ष आर्थिक मामलों में आपकी स्थिति बहुत अच्छी रहेगी। कारोबार में कदम बढ़ाने से पहले आप अपने बड़े या जो बड़ों के समान है उनकी राय लें या फिर तीसरे साथ का राहु का गोचर आपसे बड़े-बड़े पराक्रम कराएगा। पैसों के लेन-देन से थोड़ा सतर्क रहें। इस वर्ष जो लोग रेस्टोरेंट चला रहे है उन्हें काफी फायदा होगा। शैक्षणिक संस्था चलाने वाले लोगों को इस वर्ष काफी राहत मिलेगी।
धनु आर्थिक राशिफल 2026
तुला राशि वालों इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा। इस वर्ष आपके ऊपर पारिवारिक जिम्मेदारियां बढेंगी, आपको कई अच्छे परिणाम मिलेंगे आपका रुका हुआ पैसा आपको मिलेगा। यदि बिज़नेस में अधिक पैसे लगाने की स्थिति बने तो उस काम के लिये पहले पूरी जानकारी इकट्ठी कर लें। बिना सोचे समझे पैसों का निवेश ना करें।
धनु प्रेम और विवाह राशिफल 2026
इस साल जीवनसाथी से जॉब एवं व्यापार के सिलसिले में या किसी भी कारण दूरी हो सकती है। इसके बावजूद भी आप दोनों के बीच अच्छा ताल-मेल बना रहेगा। लवमेट के लिए वर्ष 2026 काफी शानदार रहने वाला है। इस वर्ष संतान पक्ष से कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त होगी। लग्न पर गुरु की दृष्टि समाज में आपके दाम्पत्य जीवन को सम्मान देगी और सप्तम गुरु जीवन साथी को कोई बड़ा पद दिलाएगा।
धनु शिक्षा राशिफल 2025
इस वर्ष पढ़ाई के मामलों में आपका अच्छा प्रदर्शन रहेगा। छात्रों का मन खुद ब खुद पढ़ाई में लगेगा, जिसकी वजह से आपको एक अच्छा मुकाम हासिल होगा। पढ़ाई से संबंधित उलझनों में आपका परिवार आपकी मदद करेगा, खेल के क्षेत्र में शिक्षा आपके लिए बेहद अच्छी रहेगी। मास मीडिया और कम्युनिकेशन के छात्रों के लिए ये साल काफी फायदेमंद रहेगा।
धनु स्वास्थ्य राशिफल 2025
आपके स्वास्थ्य के लिए यह साल मिला-जुला रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सतर्क रहें ज्यादा लापरवाही ना करें, ज्यादा टेंशन न लें जिसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। अपना स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए काम करने के साथ-साथ आपको आराम की भी जरूरत है। फ्रेश फ्रूट, वैजीटेबल्स और जूस पिएं, जिससे आप स्वस्थ रहेंगे। इस वर्ष में मई जून के बीच आप अपने स्वास्थ्य को बहुत बेहतर कर लेंगे।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
